भारतीय रंग में विदेशियों की शादी
Thru BBCHindi
पश्चिमी देशों के पर्यटकों में भारत आकर स्थानीय रीति रिवाज़ से ब्याह करने की ललक जाग रही है जिससे ऐसे विवाहों का चलन हाल के दिनों में ख़ासा बढ़ा है.
राजस्थान में ऐसी अनेक शादियाँ आयोजित की जा चुकी हैं.
बहुरंगी संस्कृति और विवाह समारोह की विशिष्ठता तो इन पर्यटकों को लुभाती ही है लेकिन कुछ को लगता है भारतीय विधि विधान में सात फेरे लेकर ही यह शादियाँ अधिक टिकाऊ लगती हैं.
स्विटज़रलैंड के एक ऐसे ही प्रेमी युगल ने जयपुर में स्थानीय रीति रिवाज़ से विवाह किया.