ये पूरे देश की जीत हैः राठौर
BBCHindi से
प्रश्नः और जब तिरंगा ऊपर जा रहा था तो आपको कैसा लग रहा था?
राठौरः वो मौक़ा सबसे अच्छा होता अगर इस समय हमारा राष्ट्रगान भी बज रहा होता..तो वो खल रहा था..मगर जिसने स्वर्ण पदक जीता वो काफ़ी अच्छा खेला..तो वो मौक़ा तो उसी के लिए था.
[...]
प्रश्नःआप अपना ये पदक किसे समर्पित करते हैं?
राठौरः हालाँकि ऐसे लोग कम ही हैं मगर वे सभी लोग जिन्होंने भारत की जीत के बारे में विश्वास बनाए रखा मैं उन्हें ये जीत समर्पित करता हूँ.
0 Comments:
Post a Comment
<< Home